उत्तराखंड राज्य में कई ऐसे लैब और क्लीनिक है जो कि बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं और ऐसा ही कुछ रुड़की में भी है। रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे अस्पताल, लैब और क्लीनिक की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है और जांच पड़ताल करने के बाद यह टीम 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। हरिद्वार जिले में बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले अस्पताल, पैथोलॉजी लैब और क्लीनिक की बाढ़ आ गई है। शहर के अलावा कस्बों एवं गांव में भी इस तरह से लैब का संचालन हो रहा है। कलियर में कुछ दिनों पहले एक महिला की मौत हुई जिसके बाद अस्पताल की जांच पड़ताल की गई तो वह पूरी तरह से फर्जी निकला और कई लैब इसी तरह से फर्जी निकल चुके हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है जो कि 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त ने बताया कि इसके लिए टीम गठित कर दी गई हैं और यह टीम रुड़की एवं हरिद्वार के क्षेत्र में विस्तृत जांच पड़ताल करेगी तथा उसके बाद 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी तथा तत्पश्चात कोई कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Recent Posts
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न