उत्तराखंड प्रवास पर आए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि आगामी 1 जनवरी 2024 से दिल्ली और देहरादून के बीच में 2 घंटे की दूरी का फर्क होगा। उत्तराखंड के ऋषिकेश में यह घोषणा की है। वह अपने परिवार के साथ यहां आए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि इसके बाद यात्री हवाई मार्ग से नहीं बल्कि सड़क मार्ग से आवागमन करेंगे। उनका कहना है कि ऋषिकेश- मुनीकीरेती- स्वर्गाश्रम के बीच गंगा के ऊपर डबल डेकर रोपवे का निर्माण कराया जाएगा। वह उत्तराखंड 4 दिन के प्रवास पर अपने परिवार के साथ आए हुए हैं और बीते रविवार को वह परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम पहुंचे जहां उन्होंने निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से सड़क और रोपवे के विस्तार को लेकर चर्चा की और श्रद्धालुओ को संध्या कालीन आरती के दौरान संबोधित भी किया ।उन्होंने कहा कि इतिहास, संस्कृति और विरासत हमारी ताकत हमारी धरोहर है। नमामि गंगे का मंत्री रहते हुए उन्हें गंगा को अविरल करने का सौभाग्य मिला। उनका कहना था कि अब देहरादून से दिल्ली का सफर 2 घंटे में तय होगा। इसके लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा और 2024 के पहले दिन से यह काम धरातल पर नजर आएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश के भीतर दूसरे स्थान पर रोपवे और केबल कार पर सरकार काम कर रही है जिसमें केदारनाथ धाम भी शामिल है और ऋषिकेश मुनिकीरेती से स्वर्ग
आश्रम के बीच गंगा के ऊपर डबल डेकर रोपवे का निर्माण कराया जाएगा।