केदारनाथ यात्रा 2023 -: वीवीआईपी और वीआईपी यात्रियों के लिए तैनात होंगे अधिकारी

इस बार आम श्रद्धालुओं को दर्शन में परेशानी न हो इस कारण केदारनाथ में वीवीआईपी व वीआईपी यात्रियों को दर्शन कराने के लिए बीकेटीसी और प्रशासन प्रोटोकॉल व नोडल अधिकारी तैनात करेंगी| ये अधिकारी धाम में विशिष्ट राज्य अतिथियों और गणमान्य यात्रियों को दर्शन कराएंगे|


बताते चलें कि हमेशा से ही केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन व्यवस्था सवालों में रही है| समस्या को लेकर मंदिर समिति और प्रशासन से आम यात्रियों में नाराजगी रहती है, लेकिन इस बार वीआईपी से आम यात्रियों को दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन व बीकेटीसी अपने स्तर से कोई कमी नहीं रखना चाहते|
मिल रही जानकारी के अनुसार, केदारनाथ में वीआईपी व वीवीआइपी यात्रियों के दर्शन के लिए न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा| इसके लिए मंदिर समिति द्वारा बकायदा शुल्क रसीद भी संबंधी यात्रियों को मौके पर दी जाएगी| यह व्यवस्था कपाट उद्घाटन से ही शुरू हो जाएगी|