Uttarakhand:- उत्तराखंड रोडवेज की बसों में पहले इन्हें मिलेगी सीट……पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों होली के त्यौहार के कारण रोडवेज की बसों में सीट के लिए मारामारी हो रही है और टिकट बुकिंग के लिए भी लंबी कतारें लग रही हैं। मगर बता दें कि अब केवल उन्हें ही पहले सीट मिलेगी जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक कराया है। जी हां उत्तराखंड रोडवेज की बसों में ऑनलाइन टिकट वाले यात्रियों को पहले सीट दी जाएगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा का हवाला देते हुए बताया है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर तो अपग्रेड कर लिया है लेकिन इसके चलते उन यात्रियों को परेशानी आ रही है जिन्होंने 1 मार्च से पहले अपना टिकट बुक किया हुआ है। 1 मार्च से नए सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जा रही है और पुराने सॉफ्टवेयर पर टिकट बुक करा चुके यात्रियों का रिकॉर्ड भी टिकट मशीन पर नहीं दिख पा रहा है और परिचालक ऐसे यात्रियों को सीट देने से इंकार कर रहे हैं। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि परिचालक बस अड्डे पर उसी सूरत में टिकट बनाए जब ऑनलाइन टिकट के यात्री बस में बैठ गए हो। बताया गया है कि निगम मुख्यालय की ओर से सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधक व केंद्र प्रभारी को पुराने सॉफ्टवेयर पर टिकट बुक करा चुके यात्रियों की सूची उपलब्ध करा दी जाए और यदि किसी यात्री का ऑनलाइन बुकिंग का विवरण उपलब्ध नहीं है तो यात्री को उसके टिकट बुकिंग से जुड़ा हुआ कोई साक्ष उपलब्ध कराना होगा।