
उत्तराखंड राज्य में आयुष्मान कार्ड के तहत कई इलाज हो रहे हैं और ऐसे ही देहरादून में स्थित दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत घुटनों का ट्रांसप्लांट भी मुफ्त में शुरू हो गया है। नई ऊंची बिल्डिंग में यहां पर हड्डी रोग विभाग की नई मॉड्यूलर ओटी में घुटना प्रत्यारोपण शुरू किया गया है और यहां पर 2 दिनों में हड्डी रोग विभाग के एक्सपर्टस द्वारा दो सफल ट्रांसप्लांट किया गया है। यदि कोई निजी अस्पताल में यह ट्रांसप्लांट कराए तो दो से ढाई लाख रुपया लग जाता है मगर सरकारी अस्पताल में पहली बार यह सेवा शुरू होने से गरीबों को राहत मिली है। बुधवार को अस्पताल में दूसरा सफल प्रत्यारोपण किया गया। हड्डी रोग विभाग के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन एवं यूनिट दो के प्रभारी डॉक्टर चंद्रशेखर और उनकी टीम के सदस्य डॉ. संदीप रमोला, डॉ. अक्षत मित्तल, डॉ. मानवेंद्र सिंह एवं डॉ. आदित्य ने दूसरा घुटना प्रत्यारोपण किया। बता दें कि यह प्रत्यारोपण 67 वर्षीय मरीज हूर बानो का किया गया। उत्तराखंड राज्य में आयुष्मान कार्ड के तहत कई प्रकार के इलाज मुफ्त में हो रहे हैं लेकिन दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह सेवा पहली बार शुरू हुई है और इससे गरीबों को काफी लाभ मिलेगा क्योंकि निजी अस्पताल में इस तरह के इलाज में दो से ढाई लाख रुपए या फिर कभी-कभी उससे भी अधिक की रकम खर्च होती है मगर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मुफ्त में यह इलाज हो पाएगा।
