उत्तराखंड राज्य में पिछले कई समय से कई भर्ती परीक्षाओं में घोटाले देखने को मिल रहे हैं और भर्ती परीक्षाओं में धाधली के चलते एसटीएफ और एसआईटी ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है मगर कई ऐसे आरोपित है जो कि इस दौरान फरार हो चुके हैं। उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। एक ऐसा ही मामला और सामने आ रहा है। दरअसल जेई और एई भर्ती परीक्षा घोटाले में फरार चल रहे मोहम्मदपुर के प्रधान संजय धारीवाल के घर पुलिस ने बुधवार को मुनादी कराकर कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा कर दिया है और संजय धारीवाल पर पुलिस की ओर से ₹50000 का इनाम घोषित किया गया है। यह आरोपित काफी लंबे समय से फरार चल रहा है। बीते जनवरी माह में कनखल थाने में परीक्षा घोटाले में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। संजय धारीवाल को भाजपा ने मंगलोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भी बनाया था लेकिन बाद में उसका नाम भर्ती घोटाले में आने पर उसका इस्तीफा ले लिया गया और उसको प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है और पुलिस संजय धारीवाल की तलाश में जुटी है। मगर वह बीते कई समय से मिल नहीं पा रहा है जिसके बाद पुलिस ने बीते बुधवार को उसके घर पर कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा कर दिया है और उस पर ₹50000 का इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस के अनुसार यदि 3 मार्च तक आरोपित अदालत में उपस्थित नहीं होता है तो उसके घर पर कुर्की कर ली जाएगी।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु