उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2023 का हुआ शुभारंभ

उत्तराखंड राज्य में पर्यटन विकास परिषद की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2023 का शुभारंभ हो चुका है। इस महोत्सव का श्रीगणेश ऋषिकेश में गंगा तट पर शानदार ढंग से हुआ है और देश-विदेश के योग साधक इस महोत्सव में शिरकत कर रहे हैं। बता दें कि इस दौरान योग साधकों का मार्गदर्शन देश के विख्यात योग आचार्य द्वारा किया जाएगा। योग महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बीते बुधवार को मुनिकीरेती स्थित गंगा तट पर हो चुका है इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वन मंत्री सुबोध उनियाल, महापौर अनीता मंगाई ,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे और दीप प्रज्वलित कर योग महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विख्यात योगाचार्य पद्मश्री शिवानंद तथा पद्मभूषण रजनीकांत भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि उत्तराखंड में योग तथा आध्यात्म के लिए अपनी एक अलग ही पहचान पूरे विश्व में रखता है। और वैश्विक मंच पर आज उत्तराखंड की प्रतिभाएं सम्मानित हो रही हैं यह हम सब के लिए काफी सम्मान का विषय है। उन्होंने कहा कि योग की महत्ता को हम सबने कोरोना काल में महसूस किया है। और योग शारीरिक तथा मानसिक शांति के लिए महत्वपूर्ण विधा है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि योग को सीखने, जानने, पाने तथा जीवन में आत्मसात करने की कोशिश करें और गंगा तट पर योग का सबसे अधिक महत्व है। ऋषि मुनियों ने से गंगा तट पर योग की कई विधाओं को हासिल किया। योग को मानव मात्र के कल्याण के लिए प्रस्तुत किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2023 में ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी कई योग साधक शिरकत कर रहे हैं और उन्हें देश के विख्यात योगाचार्य मार्गदर्शन देंगे।