
मोबाइल फोन के कॉल और डाटा की दरों में एक बार फिर वृद्धि होगी|
बता दें कि इससे पूर्व पिछले महीने ही भारती एयरटेल कंपनी ने 28 दिन वाले न्यूनतम रिचार्ज के प्लान को 57 फ़ीसदी महंगा करके 155 रुपए कर दिया था|
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा है कि ‘इस साल सभी तरह के प्लान महंगे होंगे| दूरसंचार कारोबार में फायदा अभी काफी कम है, इसलिए इस साल टैरिफ बढ़ाने का अनुमान है और यह सभी प्लान में लागू होगा| कंपनी ने बहुत सारी पूंजी लगाई इससे बैलेंसशीट मजबूत हुए हैं, लेकिन पूजी पर रिटर्न काफी कम है| उन्होंने कहा कि इस कम वेतन के नियम को बदलना है| लोग दूसरी चीजों पर जितना खर्च कर रहे हैं उसकी तुलना में टैरिफ में बढ़त काफी कम होगी| वेतन, किराए बढ़ गए हैं| लोग लगभग बिना भुगतान किए 30 जीबी डाटा का उपयोग कर रहे हैं| हमें देश में मजबूत दूरसंचार कंपनी की जरूरत है|’
