अल्मोड़ा:-यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की चालानी कार्यवाही…… छह लोगों से वसूला जुर्माना

उत्तराखण्ड राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस काफी प्रयास कर रही है और उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों की पुलिस भी अपने स्तर पर लगातार यह प्रयास कर रही है, कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। इसके लिए पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी सख्ती से कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते अल्मोड़ा जिले में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। मंगलवार को यातायात पुलिस ने नगर के लिंक मार्ग लोअर मालरोड में चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान नियमों के उल्लंघन पर बिना हेलमेट के चार और तीन सवारी ले जाने पर दो पहिया वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की और उनसे जुर्माना भी वसूला। पुलिस ने लोगों से अपील की और कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।