उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पिता से पैसों के लिए विवाद होने पर एक युवक ने बेटे की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया और चाकू के वार से 12 साल का बेटा बुरी तरह घायल हो गया है और उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर दिया है और इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार चल रहा है तथा पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शाहनवाज शादी समारोह में चाऊमीन का स्टॉल लगाता है और उसके साथ मूल रूप से बंगाल निवासी सचिन भी काम करता है। इसके अलावा शाहनवाज रामपुरी चुंगी के पास बिरयानी का ठेला भी लगाता है। सचिन के साथ शाहनवाज का रुपयों का लेन देन चल रहा था और इसी के चलते दोनों में विवाद हो गया। इस विवाद में शाहनवाज ने सचिन की पिटाई कर दी उसके बाद सचिन अपने घर पहुंचा और शाहनवाज से बदला लेने के लिए चाकू उठाकर चल दिया। रास्ते में उसे शहनवाज का बेटा अमान मिला तथा उसने अमान को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और चाकू से वार कर दिया। शोर होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक सचिन वहां से फरार हो गया। इस मामले की सूचना पुलिस को देने पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है और आरोपित की तलाश में जुटी है।
Recent Posts
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर