Uttarakhand- मजदूरों को अवैध रूप से शराब बांट रहा था व्यक्ति……. गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में अवैध रूप से शराब की तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है और राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। विभिन्न जिलों में विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में हल्द्वानी में पुलिस ने मजदूरों को अवैध रूप से शराब बांट रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। कच्ची शराब के साथ चोरगलिया पुलिस ने एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम जंगलात गेट से नंधौर नदी के बीच गश्त पर थी और इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मजदूरों को कच्ची शराब बेच रहा है। पुलिस ने छापेमारी की और 10 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी डिंपल सिंह निवासी नानकमत्ता को पकड़ लिया। आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और बरामद की गई शराब को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है।