
वर्तमान समय में लोग अपनी पसंद से अपना जीवनसाथी चुनना चाहते हैं और अब तो यह आम बात हो गई है मगर उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार स्थित नगला कुबड़ा गांव से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां प्रेम विवाह करने पर युवती पक्ष के लोगों ने युवक पर हमला कर दिया और परिवार वालों ने युवक को जमकर पीटा। इस दौरान घर और वाहनों से भी तोड़फोड़ की गई। इस हमले के दौरान महिला समेत चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। मामले में काफी देर रात तक बवाल चल रहा था।पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकारते हुए शांत किया इसके साथ ही गांव में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। बता दें कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के नगला कुबड़ा गांव में एक समुदाय के दो अलग-अलग बिरादरी के युवक-युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी के चलते हुए 10 फरवरी को वह फरार हो गए जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की कोर्ट में विवाह कर लिया। लेकिन उनके विवाह करने से युवती के परिवार वाले बिल्कुल भी खुश नहीं थे जब उन्हें बीते शुक्रवार को इस बात की जानकारी मिली तो वे लोग लाठी-डंडे लेकर युवक के घर में घुस गए और जमकर युवक पक्ष की पिटाई की। हमलावरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य सामान भी तोड़ा तथा बाइक के साथ भी तोड़फोड़ की। इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तो हमलावर फरार हो गए और गांव में पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और इस हमले के दौरान अजीम, महमूद, रुबीना तथा शबनम समेत चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया था। पुलिस ने हिदायत दी है कि दोनों पक्ष आपस में शांति व्यवस्था बनाए रखें। इसी दौरान युवती का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उसने अपना और पिता का नाम बताया है तथा युवती का कहना है कि वह बालिग है तथा अपनी मर्जी से उसने यह शादी की है और वह काफी खुश भी है। उसने कहा कि वह किसी भी प्रकार का व्यवहार नहीं चाहती। यहां ऑडियो पुलिस को मिल चुका है। दरअसल नगला गांव काफी संवेदनशील गांव है और यहां पहले भी कई बवाल हुए हैं तथा पुलिस ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था है।
