Uttarakhand- कोरोना मुक्त हुआ राज्य……… नहीं आया एक भी सक्रिय मामला

उत्तराखंड राज्य के लिए एक बेहद ही राहत की बात यह है कि उत्तराखंड राज्य कोरोना मुक्त हो चुका है। बता दें कि पिछले 1 सप्ताह से राज्य में एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है और अब राज्य में कोई सक्रिय मामला भी नहीं रह गया है। यह खबर प्रदेशवासियों के लिए काफी खुशी के साथ-साथ राहत भरी भी है। हालांकि अभी कोरोना जांच में कोई भी ढील नहीं दी जाएगी और पल- पल राज्य के अस्पतालों में कोरोना की जांच होती रहेगी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन से अपील करते हुए सतर्कता बरतने को कहा गया है। उत्तराखंड राज्य में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च 2020 को सामने आया था और अब तक राज्य में चार लाख 49 हजार मामले कोरोना के दर्ज हो चुके हैं और तीसरी लहर भी इस दौरान देखी गई। कोरोना ने इस दौरान अपना कहर बरपाया और कई लोगों की मौत भी हो गई। कोरोना के कारण कई लोगों ने अपनी जान भी गवाई है मगर राहत की बात यह है कि उत्तराखंड राज्य में पिछले 1 हफ्ते से कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपील करते हुए कहा है कि इसकी रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है और लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर जाए। इस बात को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने खुशी जताई है और उन्होंने प्रदेशवासियों की सतर्कता तथा विभागीय अधिकारियों के प्रयासों की भी सराहना की है।