पेपर लीक मामले में 50 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार| सहायक अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) की भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार 50,000 रुपये के इनामी और एक अभ्यर्थी समेत तीन आरोपियों को एसआईटी ने रोशनाबाद से गिरफ्तार कर लिया है|


इन आरोपियों ने मंगलौर में किराए के मकान पर अभ्यर्थियों को एकत्र करके प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था|


बताते चलें कि इनामी आरोपी के बैंक खाते और एफडी भी फ्रीज कर दिए गए हैं| अब तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है|


इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है| प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है| जेल में बंद निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के यूपी के बलिया कि बासखड़ी थाना क्षेत्र के सरया निवासी अनुराग पांडे उर्फ कुमार अनुराग, अवनीश उर्फ अश्वनी निवासी नारसन खुर्द मंगलौर और एई की परीक्षा के अभ्यर्थी विशु बेनीवाल निवासी मंडावली मंगलौर ने उदाहेड़ी मंगलौर में एक किराए के मकान में अभ्यर्थियों को इकट्ठा करके प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था| इसके लिए आरोपियों को मोटी रकम मिली थी| अनुराग पांडे का नाम सामने आने के बाद तलाश शुरू की गई थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया| इसके बाद 25,000 का इनाम घोषित किया गया| बाद में इस राशि को 50,000 कर दिया गया|