Uttarakhand- बारात में कुछ हुआ है ऐसा कि दूल्हा शादी करने के बाद घर जाने के बजाय पहुंचा जेल

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है
जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा। हम लोग अक्सर शादी ब्याह में झगड़े देखते हैं और एक ऐसी ही खबर हरिद्वार से सामने आ रही है जहां खड़खड़ी क्षेत्र में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के युवकों में मारपीट हो गई। रात को मामला शांत करा दिया गया दोनों पक्ष लोकल होने के चलते बारात वापस लौटने पर फिर से भिड़ गए और झगड़ा होने पर दूल्हा भी बीच में कूद गया और लड़ने लगा जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि गुरुवार की रात को हिलबाईपास निवासी प्रिंस यादव की भीमगोड़ा में बारात आई थी और उसी दौरान दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा हो गया इस झगड़े में दूल्हा भी बीच में कूद गया और इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा दूल्हे समेत तीन लोगों को पकड़कर ले गई। इन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।