
एक बार फिर से भारत के पुराने जख्मों पर नमक सा छिड़ गया है। साल 2019 की तरह इस बार भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल जीतने का सपना केवल सपना बनकर रह गया है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का मैच था और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। हरमनप्रीत ने अर्धशतक लगाया लेकिन इसके बावजूद भी इंडिया जीत नहीं पाई और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 173 रन का लक्ष्य दिया मगर भारत यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया। हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है और हम शुरुआती विकेट भले ही दवा दें लेकिन हमारे पास फिर भी अच्छे बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि जेमी ने अच्छे बल्लेबाजी की और इसका श्रेय उन्हें जाना चाहिए। आज भारतीयों की तरफ से मिसफिल्ड भी हार का एक अहम कारण है और यदि हमें मैच जीतना है तो हमारी तरफ से छोड़े गए आसान कैच हमें पकड़ने होंगे। बता दें कि भारत को 2012 में भी ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में हराया था और आज भारतीय टीम को जब मौका मिला तो वह ऑस्ट्रेलिया को हराने में नाकाम रही तथा सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 5 रनों का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गईं है। यानी कि इस बार भी भारतीय वूमेन टीम को फाइनल में जाने का मौका नहीं मिला और टीम सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई है।
