दीनदयाल मातृ पितृ योजना -: बुजुर्गों को निशुल्क कराई जाएगी धार्मिक यात्रा

बागेश्वर| पर्यटन विभाग दीनदयाल मातृ पितृ योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को गंगोत्री धाम, बद्रीनाथ धाम, नानकमत्ता, रीठा-मीठा साहिब, कलियार शरीफ (हरिद्वार), ताड़केश्वर, कालीमठ (रुद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), गैराड गोलू (अल्मोड़ा), बैजनाथ (बागेश्वर), पाताल भुवनेश्वर, हाट कालिका मंदिर (गंगोलीहाट), महासू देवता मंदिर, ज्वालपा देवी मंदिर आदि धार्मिक स्थलों की निशुल्क यात्रा कराएगा|


जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य के अनुसार, यात्रा के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक 5 मार्च तक बीपीएल कार्ड की छाया प्रति, आधार कार्ड और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लाकर पर्यटन विभाग में पंजीकरण करा सकते हैं| इसके तहत यात्रियों को निशुल्क खानपान और रात्रि विश्राम की सुविधा गढ़वाल/कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रदान करेगा|