महंगाई -: अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने उत्पादों की बढ़ाई कीमत, कल से लागू होगी नई दरें

अल्मोड़ा| आम लोगों पर महंगाई का बोझ और बढ़ने वाला है|


अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने दूध, दही, पनीर और घी के दामों में वृद्धि कर दी है| नई दरें कल यानी 24 फरवरी से लागू हो जाएंगी|


संघ ने बड़ी चतुरता से अपने उत्पादों की नई दरें निर्धारित की है| कुछ उत्पादों के सीधे दाम बढ़ाए गए हैं तो कुछ उत्पादों में मात्रा बढ़ाकर दाम बढ़ा दिए हैं| जिसके तहत 400ml दूध की कीमत पूर्व में 20 रुपये थी अब संघ 28 रुपये में 500 एमएल दूध बेचेगा| 30 रुपये में मिलने वाले 450ml फुल क्रीम दूध की पैकिंग बंद कर अब इसे 500 एमएम में उपलब्ध कराया जाएगा| जिसकी कीमत उपभोक्ताओं को 35 रुपए देनी होगी| वहीं उपभोक्ताओं को 200 ग्राम पनीर के 75 के बजाए 85 रुपये तो 1 किलो पनीर के 350 के बजाए 400 रुपये देने होंगे| इसके अलावा 570 में मिलने वाला 1 किलो घी अब 640 रुपये में बिकेगा| 1 किलो मक्खन की कीमत पूर्व में 450 थी जिसकी कीमत अब उपभोक्ताओं को 490 रुपये चुकानी होगी|
दुग्ध संघ के प्रबंधक संतोष कुमार के अनुसार, दुग्ध संघ ने लंबे समय बाद अपने उत्पादों की कीमत बढ़ाई है| संघ मार्च से दूध खरीद मूल्य भी पढ़ाएगा, जिससे उत्पादकों को राहत मिलेगी|
दुग्ध संघ ने खोया की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है| पहले खोया 1 किलो 380 रुपये में मिलता था अब इसकी कीमत 430 कर दी गई है| खोया के दाम बढ़ने से मिठाई भी महंगी होगी|