Uttarakhand- पुलिस ने की अनूठी पहल…….. लावारिस छोड़ा वाहन तो ले जाएगी पुलिस

उत्तराखंड राज्य में अक्सर वाहन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं और उत्तराखंड राज्य के देहरादून में पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। देहरादून में वाहन चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने कहा है कि यदि सड़कों पर वाहन लावारिस मिला तो पुलिस ले जाएगी बता दें कि ऐसी कई घटनाएं सामने आती है जहां वाहन स्वामी की लापरवाही के कारण लोगों के वाहन चोरी हो जाते हैं और अधिकतर चोरी होने वाले वाहनों में वह वाहन शामिल होते हैं जिनके मालिक चाबी छोड़ कर चले जाते हैं और ऐसे वाहन स्वामियों को सजग करने के लिए देहरादून की रायपुर थाना पुलिस ने एक पहल की है और साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि वाहन लावारिस स्थिति में पाया गया तो पुलिस ले जाएगी और थाने में लावारिस के रुप में जीडी दाखिल हो जाएंगे। जिसके बाद इसकी जिम्मेदारी वाहन स्वामी को लेनी पड़ेगी। इस पहल के सकारात्मक नतीजे भी क्षेत्र में देखने को मिले हैं पुलिस के मुताबिक फरवरी माह में अभी तक एक भी वाहन चोरी नहीं हुआ है इसके अलावा रात्रि गश्त में तैनात चीता पुलिस को क्षेत्र में भ्रमण के साथ ही लावारिस वाहनों को उठाकर थाने में ले जाकर जमा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में वाहन चोरी की घटनाएं काफी कम मात्रा में सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक देहरादून में वर्ष 2022 में 24 और वर्ष 2021 में 18 वाहन चोरी हुए थे हालांकि अभी तक वर्ष 2023 के फरवरी में एक भी वाहन चोरी की घटना सामने नहीं आई है। पुलिस की इस पहल के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।