Uttarakhand- बालिकाओं को दिया जाएगा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण- डीजीपी

वर्तमान समय में हम लोग अक्सर महिलाओं के साथ दुष्कर्म, दुराचार जैसी घटनाएं देखते हैं और आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि पुलिस द्वारा बालिकाओं को स्कूल और कॉलेजों में आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जाएगा। बता दें कि गौरा मिशन द्वारा शक्ति के तहत विभाग की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। देहरादून की पुलिस लाइन में डीजीपी गौरा शक्ति के अंतर्गत महिला पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समापन पर बतौर अतिथि पहुंचे और इस दौरान उनका कहना था कि मिशन द्वारा शक्ति के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है जिसमें पुलिस द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। डीजीपी का कहना है कि उन क्षेत्रों पर फोकस करना है जहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होती है और बालिकाएं जब स्कूल या कॉलेज जाती है तब उनके साथ कोई दुर्व्यवहार करता है तो इन क्षेत्रों को अधिक फोकस करना है। तीन दिवसीय कोर्स में 35 महिला पुलिस कर्मियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई और ट्रेनिंग के दौरान यह भी बताया गया कि पेन, मोबाइल ,रुमाल, दुपट्टा आदि को कैसे हथियार बनाना है। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।