Uttarakhand- फर्जी इनकम टैक्स रेट का पर्दाफाश…… पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

कुछ समय पहले उत्तराखंड राज्य के रुड़की से कारोबारी के घर पर फर्जी इनकम टैक्स की रेट का मामला सामने आया था। आरोपियों ने फिल्म स्पेशल- 26 की तर्ज पर कारोबारी के घर पर रेट की थी और इस दौरान ठगों ने ₹20,000,00 भी घर से लिए और फरार हो गए। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर ठगे गए 20 लाख रुपए में से ढाई लाख रुपए की नगदी, एप्पल मोबाइल ,इनकम टैक्स के फर्जी दस्तावेज ,फाइल, स्टांप और रेट में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई है और पुलिस इस गिरोह के अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। बता दें कि इंदिरा विहार कॉलोनी सुनहरा रोड निवासी खाद्य सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री के स्वामी सुधीर कुमार जैन के आवास पर कुछ फर्जी लोगों ने 8 फरवरी को फर्जी इनकम टैक्स कर्मचारी बनकर रेट की थी और पूरा घर खंगालने के बाद वे लोग 20 लाख रुपए की धनराशि अपने साथ ले गए। थोड़े समय बाद जब कारोबारी को शक हुआ तो उन्होंने पता किया कि क्या यह रेट असली है तो तब उन्हें जानकारी मिली कि इनकम टैक्स की तरफ से कोई भी अधिकारी उनके घर पर नहीं आए जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी तहरीर दी और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस रेट का पर्दाफाश कर दिया है और इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।