Uttarakhand- चार धाम यात्रा के लिए इस दिन से बनेंगे वाहनों के ग्रीन कार्ड

उत्तराखंड राज्य में होने वाली चार धाम यात्रा के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन अपने- अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है और चार धाम यात्रा 2023 के लिए वाहनों के ग्रीन कार्ड आगामी 1 अप्रैल से बनने शुरू हो जाएंगे जिसके बाद 5 चेकपोस्ट भी यात्रा मार्गों पर 20 अप्रैल से अस्तित्व में आएंगे। यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया है और अभी इस पर अंतिम निर्णय परिवहन मुख्यालय करेगा। लेकिन नोडल अधिकारी देहरादून आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा द्वारा मुख्यालय को भेजी गई कार्य योजना में यही प्रस्ताव दिया गया है। वाहन कंपनियों को बसों के संचालन का संयुक्त रोटेशन बनाने के लिए आगामी 28 फरवरी तक का समय दिया गया है और चार धाम यात्रा में प्रयुक्त वाहनों के ग्रीन कार्ड भी आगामी 1 अप्रैल से बनने शुरू होंगे। जिसके बाद पांच चेकपोस्ट 20 अप्रैल से यात्रा मार्गों पर दिखाई देंगे। विभाग ने यात्रा को लेकर कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया है और इस पर अंतिम निर्णय परिवहन मुख्यालय करेगा। बता दें कि बीते वर्षों में 20303 वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड जारी हुए थे जिनमें से 12060 वाहन उत्तराखंड राज्य के थे। इस बार भी यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने का अनुमान लगाया गया है और ना सिर्फ ग्रीन कार्ड बल्कि ट्रिप कार्ड बनाने की सुविधा भी आगामी 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी तथा ट्रिप कार्ड के लिए परिवहन विभाग अलग-अलग रंग का स्टीकर चस्पा करेगा और परिवहन विभाग की निगरानी में ही इन वाहनों का भी संचालन होगा।