![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अक्सर हम लोग देखते हैं कि शादियों में खुशियां मनाने के लिए लोग हर्ष फायरिंग करते हैं और अब तक कई ऐसे मामले सामने आ गए हैं कि हर्ष फायरिंग के दौरान कई लोग घायल भी हो जाते हैं। एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड के रुड़की में स्थित बुग्गावाला थाना क्षेत्र के टांडा हसनगढ़ गांव से सामने आया है जहां डीजे पर नाचते हुए हर्ष फायरिंग के दौरान एक किशोर की मौत हो गई है और इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि हसनगढ़ गांव में विक्रम नाम के व्यक्ति के लड़के की शादी का जश्न चल रहा था और रात को सब डीजे में नाच रहे थे उसी दौरान गांव के ही पप्पू उर्फ श्रवण कुमार ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी और एक गोली डीजे पर नाच रहे किशोर परमजीत को लग गई तथा उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक किशोर के चाचा की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। दरअसल शादियों में अक्सर लोग जश्न मनाने के लिए पटाखे जलाते हैं और आतिशबाजी करते हैं तथा कुछ लोग बंदूक से हर्ष फायरिंग भी करते हैं और खुशियां मनाते हैं लेकिन कभी-कभी यह खुशियां मातम में बदल जाती है। यहां भी कुछ ऐसा ही मामला है डीजे पर नाचते हुए हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)