स्वरोजगार से जुड़ने एवं रोजगार प्राप्त करने का मिल रहा सुनहरा अवसर

अल्मोड़ा| ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ( DDU-GKY) के तहत अधिकृत संस्था आनन्द बुक्स इन्टरनेशल प्राइवेट लिमिटेड गरीबी रेखा श्रेणी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण युवक एवं युवतियों को निशुल्क कौशल विकास तकनीकी प्रशिक्षण दिलाकर देश के अलग-अलग शहरों में रोजगार उपलब्ध कराने एवं स्वरोजगार से जोड़ने का देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है|


भारत सरकार के इस कार्यक्रम के तहत जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था बसगॉव, जैंती अल्मोड़ा उत्तराखंड द्वारा उक्त फर्म आनंद बुक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड संस्था को सहयोग कर विकासखंड लमगड़ा से पांच युवतियों का प्रथम ग्रुफ देहरादून में प्रशिक्षण हेतु पंजीकृत कराकर छः माह के प्रशिक्षण के लिए देहरादून भेजा गया है|
जिनका प्रशिक्षण आज दिनांक 22/02/2023 से आनंद कौशल केंद्र सुद्दोवाला प्रेम नगर देहरादून में सुचारू रूप से चल रहा है| उक्त कौशल विकास प्रशिक्षण में उत्तराखंड के युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने एवं रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है|
साथ में आधुनिक टेक्नोलॉजी व अन्य तकनीकी प्रशिक्षण दिलाकर बेरोजगारों को आर्थिक मजबूत बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा यह कार्यक्रम प्रत्येक राज्य में जिले में कौशल विकास प्रशिक्षण करवाकर रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे उत्तराखंड भी एक आर्थिक मजबूत प्रदेश बनेगा|