Uttarakhand-पहले ही दिन टूटे रिकॉर्ड……… चार धाम यात्रा के लिए किए गए इतने हजार पंजीकरण

उत्तराखंड राज्य में आगामी अप्रैल माह से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए इस बार पंजीकरण बीते मंगलवार से शुरू हो गए हैं और प्रशासन द्वारा बद्रीनाथ तथा केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खोल दिए गए हैं हालांकि अभी गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि घोषित नहीं हुई है और इनकी तिथि घोषित होने के बाद ही गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया जाएगा। मगर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा इस बार भी चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह है क्योंकि पंजीकरण खुलने के साथ ही पहले दिन शाम 5:30 बजे तक 31565 तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा दिया था जिसमें से 14294 यात्रियों ने बद्रीनाथ और 17088 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के लिए पंजीकरण कराया है। बता दें कि चारधाम यात्रा को लेकर वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद सरकार ने कई बदलाव कर दिए हैं तथा आपदा के बाद वर्ष 2016 में चार धाम यात्रा के लिए फोटो मैट्रिक पंजीकरण की व्यवस्था भी कर दी गई थी। जिसके बाद वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के चलते चार धाम यात्रा नहीं हो पाई मगर अब चार धाम यात्रा के लिए सभी रिकॉर्ड टूट रहे हैं। उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है और इस वर्ष 2023 में 25 अप्रैल को केदारनाथ व 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई हैं और आगामी नवरात्रों में गंगोत्री तथा यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित हो जाएगी। केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए बीते मंगलवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं, और पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ पंजीकरण देखने को मिले हैं जो कि काफी खुशी की बात है।