अल्मोड़ा। आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की कार्यसमिति नंदा देवी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर मंडल के अध्यक्ष अमित शाह मोनू द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत तथा पटका देकर सम्मानित किया गया तथा नगर अध्यक्ष ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभासद व अध्यक्ष बनाने के लिए सब कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से काम करेगें तथा भाजपा का परचम लहरायगें। कार्यसमिति का संचालन नगर महामंत्री मनोज जोशी व अर्जुनबिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने जी-20 की अध्यक्षता पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा जी- 20 एक अनूठा मंच है। 220 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाता है जो सकल घरेलू उत्पाद का 85%, वैश्विक बाजार का 75 परसेंट, और वैश्विक का 60% हिस्सा है। 2008 से अंतरराष्ट्रीय निर्णय लेने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत पर इसकी अपनी अध्यक्षता ग्रहण करना न केवल राष्ट्रीय गौरव का विषय है बल्कि व्यक्ति उद्देश्यों के आकार देने में मदद करने का एक अवसर है। नंबर दो यूएन ,आईएमएफ, डब्ल्यूएचओ जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन भी इस बैठक में भाग लेंगे। वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत ने नौ अन्य देशों को अपनी आर्थिक स्थिति के रूप में आमंत्रित किया है। पूरे वर्ष में लगभग 200 बैठकों में कुल मिलाकर 43 प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। हम भारत में प्रतिनिधि प्रतिनिधियों का दिल से स्वागत करते हैं और कामना करते हैं कि उनका दौरा सुखद रहे और वह यादों को संजो कर ले जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि भारत रिटर्न की अध्यक्षता पूरे देश की है और यह दुनिया के सामने विकास ताकत और विविधता को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है इसलिए देश भर के 50 से अधिक शहरों में लगभग 200 बैठकें होनी हैं। इस बैठक को करने के लिए उत्तराखंड को भी मेजबानी मिली है जो हमारे लिए गौरव की बात है। प्रदेश उपाध्यक्ष व व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने नकल अध्यादेश पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने यह कानून लाकर नकल माफियाओं के लिए सख्त कानून बनाकर एक मिसाल पेश की है। जिसमें कोई भी नकल करने अथवा करवाने वाले पकड़े जाने पर कारावास व अर्थ दंड का प्रावधान है। कार्यसमिति में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ,अल्मोड़ा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललीत लटवाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विनीत बिष्ट राजीव गुरुरानी, जिला उपाध्यक्ष ,कैलाश गुरुरानी बीना नयाल, मीना भैसोडा़,महेश बिष्ट ,देवाशीष नेगी,गोविंद मटेला ,मनोज वर्मा,निर्मला जोशी ,लीला बोरा,चंपा पांडे, राधिका जोशी ,मनीष जोशी, जगत भट्ट, प्रयाग जोशी, धीरज बोरा ,सलमान अंसारी,चन्दन बहुगुणा, कविंद्र पान्डे,नमन गुरुरानी, दीक्षांत पवार,जगत तिवारी , कुमार, कमलेश तिवारी ख्याली पांडे ,मुदस्सर, मुकुल कुमार, डॉक्टर इंद्रप्रभा जोशी, रंजीत भंडारी, विनोद गिरी चंदन रावत आशीष गुरुरानी, दिनेश मठपाल, पीयूष कुमार , निखिल टम्टा, रमेश मेर ,मनन शाह,अशोक गोस्वामी ,मीना नेगी पीसी रावत ,श्याम पांडे, मंजू बिष्ट ,गंगा बिष्ट, चंपा पांडे, अजय वर्मा, करन टम्टा आदि उपस्थित थे।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कपकोट के विभिन्न विद्यालयों में संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
- बागेश्वर:-जिले में सादगी से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस……शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को दी गई श्रद्धांजलि
- Uttarakhand:- 38 वे राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा की गई बैठक…. दिए गए यह निर्देश
- Uttarakhand:- राज्य में इस दिन आयोजित होगा युवा महोत्सव…… प्रतिभाग करेंगे खिलाड़ी…… मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा उद्घाटन
- बागेश्वर – देबकी लघु वाटिका मंडल सेरा के संस्थापक द्वारा मोर- मोरनी के जोड़े को लेकर की गई यह मांग