अल्मोड़ा। जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। राज्य को आगामी वर्ष 2025 तक नशा मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहा है तथा राज्य के विभिन्न जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही हैं और पुलिस अवैध रूप से नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रही है। अल्मोड़ा जिले में आए दिन पुलिस अपनी ड्यूटी निभाते हुए कई नशे के तस्करों को गिरफ्तार करती हैं और जिले से हर तीसरे दिन अवैध रूप से नशा तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि इसी दौरान धौलछीना में चौकी पुलिस ने चाय की दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पेटशाल बाजार में चेकिंग करने के दौरान चाय की दुकान चलाने वाले विशंभर दत्त पेटशाली निवासी ग्राम पेटशाल के कब्जे से पुलिस ने 35 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद की है और शराब बरामद करने के बाद पुलिस द्वारा उसे सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ एसएसपी द्वारा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं और एसएसपी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पुलिस जिले में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर रही है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु