उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां न्यायालय में पैरवी करते हुए अधिवक्ता की मौत हो गई। हरिद्वार में न्यायालय परिसर स्थित परिवार न्यायालय में एक मुकदमे की सुनवाई करने के दौरान अचानक से वरिष्ठ अधिवक्ता संजय यादव की मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु का कारण हृदय गति रुक जाना था। उनके हृदय गति अचानक से रुक गई और उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन पर अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। अधिवक्ता संजय यादव बीते सोमवार की दोपहर करीब 1:00 बजे परिवार न्यायालय में किसी मुकदमे की पैरवी कर रहे थे और उसी दौरान वह अचानक नीचे गिर गए। बता दे कि संजय यादव उपभोक्ता मामले के विशेषज्ञ अधिवक्ता थे उनके ऐसे अचानक जमीन में गिरने से अन्य अधिवक्ताओं में अफरा-तफरी मच गई और उन्हें सिडकुल स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान अन्य अधिवक्ता भी अस्पताल में पहुंच गए और सारी कार्यवाही के बाद संघ के अधिवक्ता व संजय यादव के स्वजन उनके शव को घर ले गए। बताया जा रहा है कि संजय यादव अत्यंत मिलनसार, व्यवहारिक व मृदुभाषी स्वभाव के अधिवक्ता थे और उनके निधन से बार संघ को भी अपूरणीय क्षति पहुंची हैं तथा इस तरह से अचानक उनके निधन से न्यायालय में हड़कंप मच गया।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली