उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां अवैध रूप से 5 कॉलोनियां बनाई जा रही थी जिन्हें सील कर दिया गया है। इन कॉलोनियों को हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सील किया गया है और यह कार्यवाही एचआरडीए ने सुमननगर ,डेंसो चौक और नवोदय नगर में की है। आरोप लगाया गया है कि बिना नक्शा पास कराए कॉलोनियों को बनाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को एचआरडीए की टीम ने सुमन नगर रोड नंबर 3 पर आशीष अग्रवाल की एक व्यक्ति की सुमन नगर चौकी के पास जय मां राजेश्वरी एसोसिएट सुमन नगर
, विपिन कुमार चौहान की डेंसो चौक बहादराबाद, अमित कुमार और सचिन त्यागी की ओर से नवोदय नगर रोशनाबाद में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी को सील किया गया है। जानकारी के मुताबिक इन कॉलोनियों में कई प्लॉट लोगों को बेच दिए गए थे और इस कार्यवाही को करने के दौरान आकाश जगूड़ी, मुकेश कुमार, ललित कुमार, किशन यादव आदि शामिल रहे। उत्तराखंड राज्य में अवैध तरीके से बनाए गए घरों और अन्य भवनों पर सरकार द्वारा बुलडोजर चलाकर कार्यवाही की जा रही है और वही हरिद्वार, रुड़की में अवैध रूप से बनाई जा रही कालोनियां भी एचआरडीए द्वारा सीज कर दी गई हैं।