भारत को इंग्लैंड से झेलनी पड़ी हार……. सेमीफाइनल में पहुंचने की कठिन हुई राह

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सेमीफाइनल में डायरेक्ट एंट्री मारने की राह मुश्किल हो गई है। बीते शनिवार को इंग्लैंड से हारकर भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ा मुश्किल हो गई है और अब आयरलैंड के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच को भारतीय टीम को हर हाल में जीतना होगा। बीते शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला T20 विश्व कप के मैच में भारत को 11 रनों से शिकस्त मिली और इंग्लैंड इस जीत के साथ t20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया है और इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद अब भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है तथा भारत को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा जिसके बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी। भारत को हराने के बाद इंग्लैंड ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है और अब इंग्लैंड को अपना आखिरी लीग मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलना है जो कि आगामी 21 फरवरी को होगा और अगर इंग्लैंड इस मैच को जीत जाएगा तो वह ग्रुप बी में टॉप करते हुए सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और वही हारने की स्थिति में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड से हारने के बाद भारत की राह मुश्किल हो गई हैं और उसे अपना अंतिम लीग मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। भारत के लिए आईलैंड को हराना मुश्किल नहीं होगा और यदि भारत जीत जाएगा तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के मुकाबले पर निर्भर रहना होगा।