उत्तराखण्ड राज्य के पिथौरागढ़ से ऐसी खबर सामने आ रही है जहां एक रात में गाड़ियों से ₹27,000 का डीजल चोरी हो गया। पिथौरागढ़ में नए ट्रैफिक प्लान का पालन करने की कीमत वाहन स्वामियों ने चुकाई है और उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। एक ही रात में डीजल चोरी होने से वाहन स्वामियों को 27000 रुपए की चपत लगी है। बता दें कि पुलिस ने वाहनों को शहर से दूर पार्क कर दिया है लेकिन पुलिस इन वाहनों की सुरक्षा के लिए सजग नहीं है और नगर से दूर होने के कारण एक ही रात में अराजक तत्वों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों से तकरीबन 300 लीटर डीजल चोरी कर लिया जिसकी कीमत वर्तमान समय में 27,579 है। तेल चोरी होने वाले वाहनों में प्रीरंगडेल और ऑकलैंड पब्लिक स्कूल की एक-एक बस तथा एक पिकअप व चार टिप्पर शामिल है। इससे पहले यह वाहन शहर से दूर पाक नहीं होते थे मगर बीते दिनों पुलिस ने नए यातायात व्यवस्था के बाद वाहनों को सड़क किनारे पार्क करने पर रोक लगाते हुए शहर से दूर वाहन पार्क करने को कहा लेकिन पुलिस ने इनके सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया। जिसके चलते वाहन स्वामियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। चोरी होने की घटना के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हुए हैं और आमजन का कहना है कि इन दिनों रात्रि गश्त को लेकर पुलिस द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और वे लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके साथ ही निजी स्कूल एसोसिएशन द्वारा घटना पर आक्रोश जताया गया है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम