अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत तहसील में मुख्य पोस्ट ऑफिस में काफी असुविधाओं के चलते उपभोक्ताओं को कई दिक्कतें होती हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए तथा पोस्ट ऑफिस में विभिन्न सुविधाओं को देखते हुए व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पोस्ट मास्टर से मुलाकात की गई। पदाधिकारियों ने डाकघर में रेवेन्यू टिकटो की अनुपलब्धता, रजिस्ट्री, पैसे निकासी आदि सेवाएं सुचारू रूप से नहीं चलने और इसके कारण उपभोक्ताओं को हो रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए अव्यवस्थाओं का अविलंब दूर करने की मांग की और डाक अधीक्षक अल्मोड़ा से भी इस संबंध में वार्ता की गई। रानीखेत के सदर बाजार में स्थित मुख्य डाकघर में कई सुविधाएं हैं जिसे लेकर आज शनिवार को डाकघर के पोस्टमास्टर से व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और पोस्ट ऑफिस में व्याप्त विभिन्न अव्यवस्थाओं के कारण जनता को हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। उनका कहना है कि क्षेत्र के बड़े डाकघर में रेवेन्यू टिकट उपलब्ध नहीं रहते हैं। रजिस्ट्री कार्य पैसे की निकासी कई सेवाएं सुचारू रूप से नहीं चलने के कारण दूरदराज से आने वाले लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं और वही पोस्ट ऑफिस का पुराना भवन भी जर्जर स्थिति में पहुंच गया है जो कि दुर्घटनाओं को लगातार दावत दे रहा है। ना सिर्फ जनता बल्कि कर्मचारियों पर भी इसका खतरा बना हुआ है। इस मामले में पोस्ट मास्टर ने विभिन्न तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए समस्याओं को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया है और इस संबंध में डाक अधीक्षक अल्मोड़ा से भी वार्ता करते हुए डाकघर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को जल्द सुधारने का आग्रह किया गया है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम