उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में तल्लीताल क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर रात तक बाराती बैंड बाजा बजाकर नाच रहे थे लेकिन देर रात तक बैंड बजाना और जश्न मनाना बारातियों और बैंड स्वामी को महंगा पड़ गया। रात को बैंड की आवाज से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी जिसके बाद पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ बड़ी चलानी कार्यवाही की है। बुधवार की रात को करीब 11:00 बजे धर्मशाला से सिटीजन होटल की ओर एक बारात निकल रही थी और उसी दौरान बराती बैंड में नाच रहे थे तथा झूमते हुए जा रहे थे लेकिन इस बैंड की आवाज से आसपास के लोग परेशान हो गए और शोरगुल बंद करने के लिए उन्होंने पुलिस में शिकायत दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंड बाजा बंद करा दिया तथा बैंड स्वामी के खिलाफ बड़ी चालानी कार्यवाही की गई। जानकारी के मुताबिक उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार शहर में केवल 10:00 तक ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग हो सकते हैं और उसके बाद इन यंत्रों का प्रयोग वर्जित है लेकिन बारातियों और बैंड मास्टर द्वारा इन नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात तक बैंड बजाया गया जिसके चलते बरेली बहेड़ी निवासी बैंड स्वामी रईस अहमद के खिलाफ पुलिस द्वारा 5,000 व बारात के मुखिया धोबी घाट तल्लीताल निवासी रोहित चौधरी के खिलाफ 10,000 की चालानी कार्यवाही की गई। इस तरह से देर रात को बैंड बाजा बजाना और लोगों को परेशान करना बारातियों तथा बैंड मास्टर दोनों को काफी महंगा पड़ा और पुलिस ने तुरंत ही चालानी कार्यवाही कर दी।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम