जरूरी सूचना -: अब बिना हिल ड्राइविंग लाइसेंस के नहीं कर सकेंगे पर्वतीय क्षेत्रों का सफर, जानिए पुलिस की नई व्यवस्था👇

हल्द्वानी| पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल जाने वाले दूसरे राज्यों के पर्यटकों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है|


अगर आपके पास हिल ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप बिना लाइसेंस के पर्वतीय क्षेत्रों की ओर नहीं जा सकेंगे|


अगर लाइसेंस नहीं है तो उन्हें उस ड्राइवर की बुकिंग करनी होगी जिनके पास हिल ड्राइविंग लाइसेंस होगा|


बता दें कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह से जिलेभर में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी|
पर्यटन सीजन में सड़क हादसों पर नियंत्रण करने और स्थानीय वाहन चालकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नैनीताल पुलिस यह व्यवस्था लागू कर रही है|


एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार, पर्यटन सीजन में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से पर्यटक अपने या किराए के वाहनों से पहाड़ की ओर आते हैं| भीड़ ज्यादा होने और वाहन चालकों के पास पहाड़ी राज्यों में वाहन चलाने का अनुभव न होने के कारण कई बड़े हादसे होते हैं|

जिनकी रोकथाम के लिए यह कदम उठाया जा रहा है| पुलिस ऐसे वाहन चालकों की सूची भी तैयार करेगी जिनके पास हिल ड्राइविंग लाइसेंस है| जिस आधार पर उन्हें यहां ड्राइविंग करने की इजाजत दी जाएगी|
हिल ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अब एल्कोमीटर से वाहन चालक की जांच भी होगी| शराब के नशे में पाए जाने पर वाहन आगे नहीं जाने दिया जाएगा| हालांकि गाड़ी में सवार व्यक्तियों पर इसकी पाबंदी नहीं होगी|