
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए नकल विरोधी कानून को लेकर काफी सख्ती दिखाते हुए कहा कि भर्ती परीक्षाओं को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी नकल अध्यादेश के तहत कार्यवाही की जाएगी और जो भी राज्य में अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उनका कहना था कि राज्य में पटवारी भर्ती परीक्षा को कुछ लोगों ने संदेहास्पद बनाने का काफी प्रयास किया उन्होंने सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते हुए सोमवार को यह बातें कही। उनका कहना था कि पटवारी भर्ती परीक्षा में 1लाख 3 हजार छात्र- छात्राओं ने भाग लिया है और मैं उन सभी को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं तथा लोक सेवा आयोग और जिला प्रशासन भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतने सारे संदेहो और तमाम प्रकार की मनगढ़ंत चीजें उछाले जाने के बावजूद परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से करवाया। उन्होंने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा ना हो पाए इसके लिए कई मनगढ़ंत बातें कही गई और चाले चली गई मगर फिर भी यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो गई है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि नकल अध्यादेश राज्य में लागू हुआ है उसके तहत सारी प्रतियोगी परीक्षाएं निष्पक्ष और नकल विहीन होंगी और जो भी भ्रामक खबर फैलाएगा उसके विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही होगी।


