महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से कोश्यारी के इस्तीफे को हरीश रावत ने बताया चिंताजनक, कहीं यह बात👇

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से भगत सिंह कोश्यारी के इस्तीफे को चिंताजनक बताया है|


हरीश रावत ने इस संबंध में अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की है| जिसमें लिखा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने आखिरकार भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से हटा ही दिया|


हरीश रावत ने इस पोस्ट में रमेश पोखरियाल निशंक का भी जिक्र किया है| उन्होंने लिखा है कि देश को नई शिक्षा नीति देने वाले निशंक को भी बीच में ही पद से हटा दिया गया था| इस तरह कार्यकाल के बीच में पद से हटाना चिंताएं पैदा करता है|


भगत सिंह कोश्यारी ने भले ही खुद अपने पद से इस्तीफा दिया हो लेकिन हरीश रावत ने इसे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का फैसला बताते हुए उस पर निशाना साधा है|