
उत्तराखंड राज्य में महिलाओं के साथ अक्सर दहेज उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं और एक ऐसा ही मामला राज्य की राजधानी देहरादून से सामने आया है। दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामले में महिला ने सास-ससुर तथा पति के विरुद्ध पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला के अनुसार उसका पति सेना में मेजर है महिला का देहरादून में माइका और दिल्ली के शांतिकुंज में ससुराल है। जानकारी के मुताबिक देहरादून के मोहब्बेवाला निवासी कनिका रावत द्वारा तहरीर दी गई है कि मेजर वरुण बिष्ट निवासी शांतिकुंज दिल्ली के साथ उसकी शादी हुई थी और 13 नवंबर 2022 को वह पति के साथ देहरादून स्थित अपने मायके आ गई जहां उनके कई रिश्तेदार मौजूद थे और उसने यह भी कहा है कि पति ने दहेज के लिए रिश्तेदारों के सामने उसे बुरी तरह पीटा है और उसके सास- ससुर भी उसे बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। महिला की शिकायत पर उसके पति तथा सास- ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्यवाही करेगी।
