‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना के तहत 63 उपभोक्ताओं को किया गया पुरस्कृत

उत्तराखंड सरकार की ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना के तहत 63 उपभोक्ताओं को पुरस्कृत किया गया| जिसमें प्रथम पुरस्कार में मोबाइल फोन, दूसरे पुरस्कार में स्मार्टवॉच और तीसरे पुरस्कार में एयर बड दिए गए|


हल्द्वानी में राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने राज्य कर भवन गोलाकार में उपभोक्ताओं को प्रथम लकी ड्रॉ के इनाम वितरित किए| इसमें सितंबर से नवंबर तक की गई खरीद के बिल उपभोक्ताओं की ओर से बीलिप ऐप पर अपलोड किए गए, जिनका प्रथम लक्की ड्रा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में वित्त मंत्री प्रेम अग्रवाल ने दिया था| इस दौरान राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ एस नबियाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे|
बताते चलें कि 1 सितंबर 2022 में प्रदेश सरकार ने यह योजना शुरू की| योजना 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगी| इसका उद्देश्य जीएसटी अदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है| इसमें उपभोक्ताओं को सामान खरीद का जीएसटी बिल जमा करना होता है| हर माह 1500 लोगों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित किया जाता है| इन लोगों को सरकार की ओर से 1 से 500 क्रम में आने वाले लोगों को मोबाइल, 501 से 1000 में स्मार्ट वॉच, 1000 से 1500 आने वाले उपभोक्ताओं को एयरफोन इनाम दिया जाता है|
मिली जानकारी के अनुसार, योजना के समापन अवसर पर अप्रैल में योजना का मेगा लकी ड्रा निकाला जाएगा| चयनित 1888 उपभोक्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा| इनाम में 18 कार, 20 टू व्हीलर, 50 इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100 लैपटॉप, 200 स्मार्ट टीवी, 500 टैब, 1000 माइक्रोवेव बांटे जाएंगे|