Uttarakhand Weather Update -: अगले 24 घंटे में इन 7 जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, अलर्ट जारी

उत्तराखंड के 7 जिलों में अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदल सकता है| साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है| मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है|


मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी देहरादून के अलावा टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है| साथ ही कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है| देहरादून व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे| कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी है, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है|