अल्मोड़ा -: घास लेने जंगल गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला, फूटा लोगों का गुस्सा

अल्मोड़ा (मौलेखाल)| मरचूला के झड़गांव में एक महिला को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया|
मिली जानकारी के अनुसार, घास लेने जंगल गई कमला देवी पत्नी यशवंत का शव दूसरे दिन घर से महज 300 मीटर दूर मिला|


इस घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए और रोड जाम कर दी|
सल्ट मरचूला के पास झडंगांव में जंगल गई कमला देवी बुधवार को घर नहीं लौटी| जिसके बाद प्रशासन वन विभाग की टीम और ग्रामीण पूरी रात तक जंगल में महिला की खोजबीन करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा| दूसरे दिन बृहस्पतिवार को घर से 300 मीटर दूर एक खेत में महिला का शव मिला तो मौके पर लोग एकत्र हो गई| महिला के गले व चेहरे पर गहरे निशान देखे गए| ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में बाघ का आतंक बना हुआ है, इस बारे में वन विभाग को भी सूचित किया गया था लेकिन वन विभाग ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई जिस कारण आज महिला की जान गई है|
सल्ट के एसडीएम गौरव पांडे के अनुसार, पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा दिया जाएगा|