
भैंसियाछाना| खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला की तत्परता से आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुनखेत प्राचीन में स्वाथ्य विभाग की टीम पहुँची।
टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी के सभी बच्चों व कुछ अभिभावकों के साथ ही विद्यालय में कार्यरत अध्यापक पवन भट्ट के स्वास्थ्य की भी जाँच की गई। साथ ही कोविड की सैम्पलिंग भी की गई। फिलहाल टीम द्वारा वायरल का हवाला दिया गया।
रैपिट सैम्पलिंग में कोई भी कोविड पॉज़िटिव नही पाया गया।
ज्ञात हो कि भैंसियाछाना ब्लॉक के धौलछीना के कुनखेत प्राचीन विद्यालय में पिछले 3-4 दिनों से विद्यालय व आंगनबाड़ी के सभी बच्चे बीमार चल रहे थे। इसकी चपेट में विद्यालय के गुरुजी भी आ गये थे। जिसकी सूचना खण्डशिक्षा अधिकारी को दी गई थी। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम के विद्यालय में पहुँचने पर इस कार्य हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी का SMC ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।


