
अल्मोड़ा। जिले में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही लगी है जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मगर पिछले कुछ दिनों से लगातार धूप खिलने के कारण जिले के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिल रही है। बीते सोमवार को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला और दिन में आसमान पर बादल छाए रहे लेकिन बादल छाने के बाद भी तापमान में कोई अंतर नहीं आया और आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के 4 जिले का अधिकतम तापमान सोमवार को 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बता दें कि सामान्य मात्रा में बारिश ना होने के कारण इस वर्ष काफी जल्दी गर्मी बढ़ने लगी है और फरवरी की शुरुआत में ही तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है।


