Uttrakhand- स्कूल में पाई गई कई अनियमितताएं……. उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जब्त किए दस्तावेज

उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले के विकासनगर में स्थित ब्राइट एंजल स्कूल का उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और निरीक्षण में आयोग को निर्माण से लेकर संचालन तक कई अनियमितताएं मिली है। बता दें कि मौके से आयोग की टीम ने कई दस्तावेजों को जप्त कर लिया है और स्कूल के संचालक तथा शिक्षकों से पूछताछ भी की गई। पूछताछ के दौरान संचालक कई सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए और आयोग ने स्कूल प्रबंधन से कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण तलब किया है। यही नहीं बल्कि आयोग ने सरकार को स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर पत्र भी भेजा है। बता दे कि वह देहरादून का वही स्कूल है जो कि कुछ समय पहले नमाज की छुट्टी को लेकर विवादों में रह चुका है। जब पुलिसकर्मियों के साथ उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने इस स्कूल का निरीक्षण किया तो स्कूल में गुड लक पार्टी का आयोजन किया जा रहा था जिसमें नवी और दसवीं कक्षा के छात्र- छात्राएं शामिल थे। जबकि स्कूल प्लेग्रुप से 12वीं कक्षा तक संचालित किया जाता है और इस पार्टी में बाकी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अवकाश दिया गया था। बता दें कि आयोग के सदस्य विनोद कपरूवाण के अनुसार कुछ समय पहले उन्हें यहां से शिकायत मिली थी कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ स्कूल के प्रबंधन समिति के मुखिया के भारतीय सेना की वर्दी में फोटो है जिसकी एक छाया प्रति भी उन्हें प्रेषित की गई थी और इसके अलावा भी कुछ अन्य शिकायतें मिली थी तथा स्कूल में निर्माण से लेकर संचालन तक कई अनियमितताएं देखी गई हैं और अब इसके लिए आयोग आगे की कार्यवाही करेगा।