Uttrakhand- पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या…… घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर मिला काश्तकार का शव

उत्तराखंड राज्य के रामनगर के सावलदे गांव से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर काश्तकार का सिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई हैं और काश्तकार का शव घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर आज शनिवार को मिला है। शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।बता दें कि रामनगर के सावलदे गांव निवासी रमेश चंद्र उम्र 50 वर्ष पुत्र विशन राम एक काश्तकार है जो कि रात में अपने खेत की चौकीदारी करता है। शुक्रवार की शाम को वह घर से अपने खेत के लिए निकल गया लेकिन शनिवार की सुबह घर नहीं पहुंच पाया तभी गांव के ही छात्र ने अपने स्कूल जाने के दौरान उन्हें नदी किनारे पड़ा देखा जिसकी सूचना गांव वालों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो वहां पर रमेश चंद्र का शव पड़ा हुआ था जिसका सर पत्थर से कुचला हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया जिसके बाद वहां से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। ग्रामीणों द्वारा हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है और पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।