नई दिल्ली| रेल मंत्रालय भारतीय रेल प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के लिए अधिकारियों की भर्ती सिविल सेवा परीक्षा 2023 से ही करेगा| पूर्व में यह आदेश दिया गया था कि लोक सेवा आयोग के जरिए विशेष तौर पर डिजाइन आईआरएमएस परीक्षा से इनका चयन किया जाएगा| लेकिन मंत्रालय ने इसके विपरीत निर्णय लिया|
मंत्रालय ने निर्णय लेते हुए कहा कि फैसले से पहले लोक सेवा आयोग और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के साथ विचार-विमर्श भी किया गया| हालांकि यह फैसला लेने की वजह नहीं बताई गई|
मिली जानकारी के अनुसार गैर इंजीनियरिंग काडर के अधिकारियों का दबाव था| अनुमान लगाया जा रहा है कि आईआरएमएस परीक्षा से इंजीनियरिंग और कॉमर्स के परीक्षार्थियों को ज्यादा फायदा मिलेगा| उनको सिविल सेवा परीक्षा के साथ आईआरएमएस के रूप में एक और विकल्प मिलेगा जो केवल उन्हीं के लिए होगा|