Uttrakhand – 31 मार्च के बाद राज्य के इन 2 जिलों में नहीं चलेंगे ऑटो- विक्रम

उत्तराखंड राज्य में आगामी 31 मार्च के बाद हरिद्वार और देहरादून जिले में डीजल से चलने वाले ऑटो और विक्रम नहीं चलेंगे। बता दे कि यह निर्णय बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए लिया गया है और इस वर्ष के अंत तक डीजल से चलने वाले ऑटो और विक्रम को इन शहरों से बाहर कर दिया जाएगा। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक के निर्णय को स्पष्ट करते हुए प्राधिकरण सचिव व आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल ऑटो- विक्रम 31 मार्च के बाद नहीं चल पाएंगे। जबकि डीजल पर चालित शेष ऑटो और विक्रम 31 दिसंबर के उपरांत प्रतिबंधित हो जाएंगे। प्राधिकरण के इस निर्णय के बाद देहरादून, विकासनगर, डाकपत्थर, हरिद्वार, रुड़की, पिरान कलियर लक्सर, भगवानपुर में संचालित लगभग 10,000 डीजल ऑटो- विक्रम पर प्रतिबंध लग जाएगा और वहां पर सीएनजी , बीएस – 6 पैट्रोल इलेक्ट्रिक ऑटो ही चल पाएंगे।