अल्मोड़ा:- यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद जिले के राहुल जोशी का भूवैज्ञानिक पद पर हुआ चयन

अल्मोड़ा। कहते हैं कि कुछ कर दिखाने वाले कभी भी बहाना नहीं बनाते हैं। जी हां एक ऐसी ही कहानी है मूल रूप से अल्मोड़ा और हाल निवासी नैनीताल के राहुल जोशी की। आर्थिक रूप से सामान्य परिवार के युवा राहुल जोशी ने संघ लोक सेवा आयोग की भू वैज्ञानिक पद की परीक्षा पास कर देशभर में 17वा स्थान हासिल किया है और अपनी इस सफलता के साथ राहुल ने एक नई कहानी लिख डाली है।आर्थिक रूप से कमजोर और बेरोजगारों को राहुल ने मेहनत कर लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी है। बता दें कि यूपीएससी ने बीते मंगलवार की शाम को परीक्षा परिणाम जारी किया और इस परीक्षा में मूल रूप से अल्मोड़ा तथा हाल निवासी नैनीताल के राहुल ने 17वा स्थान हासिल किया है। राहुल का चयन भूवैज्ञानिक पद पर हो चुका है। राहुल के पिता गणेश दत्त जोशी होटल कर्मचारी है और मां हेमा जोशी ग्रहणी है। उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा सनवाल स्कूल में हासिल की और बीएससी व एमएससी प्रथम श्रेणी में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से पास किया। राहुल की सफलता एक प्रेरणादायक कहानी है जिससे मेहनती युवा प्रेरणा ले सकते हैं। राहुल के बारे में बताते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय भूगर्भ विज्ञान के सेवानिवृत्त प्रोफेसर सीसी पंथ का कहना है कि राहुल ने आर्थिक कठिनाइयों के बीच सफलता हासिल की है और सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया है कि आर्थिक कठिनाई सफलता में रोड़ा नहीं बन सकती।