
उत्तराखंड राज्य में लोक सेवा आयोग ने सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद नियोजक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन पत्र भरने की और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 तय की गई है और वही ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्रति समस्त शैक्षणिक व अन्य अभिलेखों के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 2 मार्च है। इसके अलावा बीते मंगलवार को निगम प्रबंधन ने 12 फरवरी को दोबारा होने जा रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा को लेकर आदेश जारी किए हैं। बता दें कि यह परीक्षा 8 जनवरी को हुई थी मगर लीक होने के कारण निरस्त कर दी गई और उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आदेश जारी किया गया था कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा और उन्हें यात्रा के लिए भी रोडवेज बसों में किराया नहीं देना होगा। इसी क्रम में शासन के आदेश के बाद परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने भी सभी मंडलों एवं डीपो के लिए बीते मंगलवार को यह आदेश जारी कर दिए हैं।
