अल्मोड़ा- अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपितों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इसी चेकिंग अभियान के दौरान लमगड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से दो पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी हैं और इसी दौरान पुलिस ने मोरनौला वन विभाग बैरियर के पास संदिग्ध दिखाई दे रहे एक व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर आरोपित रविंद्र कुमार निवासी मुक्तेश्वर नैनीताल के कब्जे से 2 पेटी शराब बरामद हुए और पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा बरामद की गई शराब सीज कर दी गई है।