Uttarakhand- पत्नी से बदला लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर नशे में धुत पति ने किया यह काम

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर पति ने अपनी ही पत्नी को दोस्तों के साथ मिलकर लहूलुहान कर दिया। बता दे कि दोस्तों के साथ मिलकर नशे में धुत पति ने पत्नी के सिर और चेहरे पर चाकू मारकर उसे लहूलुहान किया। घायल पत्नी ने जैसे-तैसे जान बचाकर अस्पताल में उपचार कराया और उसके बाद कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पति समेत तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तहरीर देने के दौरान तीनपानी निवासी प्राकृति कश्यप ने बताया कि उसका पति विष्णु कश्यप स्मैक और शराब का लती है। इसलिए वह उससे अलग रहती है। मगर रात को पति विष्णु कश्यप अपने दो दोस्तों के साथ जबरन घर में घुस आया और बेटे के साथ मारपीट करने लगा तथा उसने जान से मारने के लिए चाकू से हमला भी किया। जब पत्नी बेटे को बचाने के लिए आई तो पति ने उसके सिर तथा चेहरे पर चाकू से वार किए। जान बचाकर उसने अस्पताल में अपना उपचार करवाया और कोतवाली में आकर इस मामले में पति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस द्वारा पति समेत तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।